रांची : झारखंड में मंगलवार को 50 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को 34 मरीज कोरोना को हराते हुए संक्रमणमुक्त हुए. वहीं, 40 नए संक्रमित मिले. इस तरह 24 घंटे में कुल 90 कोरोना संक्रमितों की पहचान झारखंड में हुई है. अबतक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 726 पर पहुंच गई है. जबकि 400 कोरोना केस अलग-अलग कोविड अस्प तालों में अभी एक्टिव हैं. 321 कोरोना मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि पांच कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
जहां एक ओर कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं तो दूसरी ओर नए संक्रमित भी लगातार मिल रहे हैं. यहां कोरोना को हरानेवाले इन सभी मरीजों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इसी के साथ राज्य में वर्तमान में सक्रिय केस की संख्या 400 हो गई है. साथ ही कोरोना के संक्रमण से मुक्त होनेवालों की संख्या बढ़कर 321 हो गई है.
झारखंड में मंगलवार को 50 कोरोना संक्रमित मिले
रामगढ़ : 19
धनबाद : 09
रांची : 06
हजारीबाग : 05
पूर्वी सिंहभूम : 05
दुमका : 02
गढ़वा : 01
पलामू : 01
बोकारो : 01
सरायकेला-खरसावां : 01
सोमवार को झारखंड में मिले 40 कोरोना मरीज
जमशेदपुर : 10
कोडरमा : 04
हजारीबाग : 03
धनबाद : 14
रांची : 02
गढ़वा : 02
सिमडेगा : 02
लोहरदगा : 02
गुमला : 01