रांची : झारखंड में शनिवार को कुल 90 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इनमें सबसे अधिक 34 मामले सिमडेगा, 21 मामले रामगढ़, 10 गुमला, पांच पश्चिमी सिंहभूम, छह जमशेदपुर, चार रांची, तीन हजारीबाग और दो लातेहार, एक लोहरदगा व एक खूंटी से सामने आया है. जमशेदपुर में पांच, पश्चिमी सिंहभूम में पांच और सरायकेला खरसावां में भी एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.
ताजा आंकड़ों के साथ ही राज्यं में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 पार कर गया है. अबतक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1028 पर पहुंच गई है. आज कुल 63 मरीज स्व स्थर भी हुए. धनबाद 41, पूर्वी सिंहभूम चार, गिरिडीह तीन, खूंटी दो, पलामू एक, सरायकेला चार, सिमडेगा पांच तथा पश्चिमी सिंहभूम में तीन मरीज ठीक हुए. इधर, पीएमसीएच धनबाद में आज कुल 790 कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई. इनमें सभी निगेटिव मिले हैं.
एमजीएम, जमशेदपुर में हुई जांच में शनिवार को कुल 33 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इनमें रामगढ़ 20, पश्चिमी सिंहभूम पांच, जमशेदपुर चार, हजारीबाग तीन और सरायकेला में एक नया कोरोना मरीज शामिल है. इधर, यक्ष्माा केंद्र, इटकी में शनिवार को कुल 531 सैंपल की जांच की गई. इनमें 506 केस निगेटिव मिले हैं. आज कुल 25 कोरोना संक्रमितों की पहचान यहां की गई है. आज सिमडेगा 16, लातेहार दो और गुमला में सात नए मामले सामने आए हैं. राजधानी रांची के निजी अस्प ताल-लैब से रांची चार और रामगढ़ में एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है.
रांची के रिम्स में शनिवार को कुल 622 कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई. इनमें से 604 निगेटिव मिले हैं. रिम्सन ने आज 18 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है. इनमें 16 नए मामले सिमडेगा और दो कोरोना मरीज पलामू में मिले हैं.
झारखंड में शनिवार रात 11 बजे तक मिले 90 कोरोना मरीज
रांची – 4
सिमडेगा – 34
लातेहार – 2
रामगढ़ – 21
हजारीबाग -3
सरायकेला खरसावां – 01
पश्चिमी सिंहभूम – 5
पूर्वी सिंहभूम – 6
गुमला- 10
पलामू – 2
लोहरदगा – 1
खूंटी – 1