रांची : झारखंड में भी कोरोना वायरस के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. अब खबर है कि झारखंड में रविवार को संक्रमण के 933 नए मामले सामने आए आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 87,210 हो गई. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 743 हो गई.
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की रविवार देर रात जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. राज्य के 87,210 संक्रमितों में से 75,531 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 10,936 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 743 अन्य की मौत हो चुकी है.
कई नेता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं
बता दें कि झारखंड में अब तक कई नेता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. रविवार को खबर सामने आई थी कि झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का रांची के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे. हाजी हुसैन अंसारी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 23 सितंबर को मेदांता में भर्ती कराया गया था.
हालांकि दो अक्टूबर को मंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन फेफड़े एवं अन्य गंभीर बीमारी के कारण उनका निधन हो गया. हाजी हुसैन अंसारी जेएमएम के वरिष्ठ नेता थे. वे मधुपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीतकर आए थे. हेमंत सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया था. इससे पहले भी वे राज्य सरकार में मंत्री रह चुके थे.