रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 878 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 11366 पहुंच गया है. छह संक्रमितों की मौत भी हो गई है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 110 हो गई है. 4343 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में 6913 एक्टिव मामले हैं.
बाहर की यात्रा कर ऑफिस आ रहे कर्मी
राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा है कि विभिन्न विभागों व कार्यालयों के कर्मी ऑनलाइन अवकाश का आवेदन देकर मुख्यालय से बाहर की यात्रा कर रहे हैं. वापस लौट कर वह अपने कार्यालयों में काम करना शुरू कर देते हैं.
लापरवाही पर मुख्य सचिव ने जताई नाराजगी
राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कोरोना संक्रमण की आशंका के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर राज्य सरकार के कार्यालयों के संचालन के संबंध में निर्देश जारी किया है. सभी विभागों को भेजे गए पत्र में उन्होंने विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में ढिलाई बरतने पर नाराजगी जताई है.
दूसरे राज्य से कोई रिश्तेदार आएं, तो 14 दिन कोरेंटिन
अगर किसी पदाधिकारी के मकान में रहने वाला कोई सदस्य पॉजिटिव पाया जाता है, तो उनके लिए भी कोरेंटिन लीव स्वीकृत की जाएगी. मुख्य सचिव ने कहा है कि किसी सरकारी पदाधिकारी या कर्मचारी के सगे-संबंधी अन्य राज्यों से आते हैं, तो बिना संपर्क में आए उनको भी 14 दिनों का कोरेंटिन सुनिश्चित कराया जाए. उनका कोरोना टेस्ट करा कर संबंधित विभाग या कार्यालय को निश्चित रूप से सूचना दी जाए.
मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, प्रवेश पर रोक
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. एक ही दिन में सर्वाधिक 866 नए संक्रमित मिले हैं. इतना ही नहीं, कोरोना का संक्रमण मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री आवास के दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी पुष्टि होते ही सीएम आवास में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई हैं.
एक्टिव केस 6934
झारखंड में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है. राज्य में अब तक 11354 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 4314 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में फिलहाल 6934 एक्टिव केस हैं.
अबतक 110 की मौत
झारखंड में 31 जुलाई को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें से एक संक्रमित रांची और दूसरा चतरा का है. अब तक राज्य में कुल 110 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 4314 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 6934 एक्टिव केस हो गए हैं. झारखंड में शुक्रवार को 7805 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 10.58 प्रतिशत की दर से 866 संक्रमित मिले हैं.