रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1435 पर पहुंच गया है. मंगलवार को राज्य में कुल 86 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. आज के ताजा मामलों में कोडरमा 16, पश्चिमी सिंहभूम तथा गुमला 12-12, सिमडेगा आठ तथा जमशेदपुर 10, रामगढ़ सात, चतरा छह, लातेहार पांच, सरायकेला-रांची में तीन-तीन, गढ़वा-पलामू में दो-दो तथा लोहरदगा व खूंटी में एक नए मामले मिले. बताया जाता है कि रिम्स में भर्ती चार मरीज संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 889 हो गई है.
बोकारो की संक्रमित महिला की रिम्स में मौत, 86 नए संक्रमित भी मिले
बोकारो की कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज की मंगलवार को रिम्स में मौत हो गई. राज्य में कोरोना संक्रमित की यह आठवीं मौत है. हालांकि, महिला पहले ही दिल की बीमारी से पीड़ित थी तथा उसका ब्रेन हैमरेज भी हुआ था. वह तीन जून को मेडिका में भर्ती हुई थी, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया था.
मंगलवार को 40 मरीज स्वस्थ, राज्य में अबतक 559 मरीज डिस्चाार्ज
वहीं, राज्य में कोरोना का संक्रमण जारी है. ऐसा प्रवासियों की लगातार वापसी से हो रहा है. हालांकि, अबतक 559 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. मंगलवार को भी शाम तक 86 नए केस मिले. हालांकि विभिन्न जिलों में 40 मरीज स्वस्थ भी हुए.
कहां कितने हुए स्वस्थ
हजारीबाग में दस, लोहरदगा में आठ, कोडरमा में पांच, खंटी, पाकुड तथा सिमडेगा में दो-दो तथा पलामू ओर साहिबगंज में एक-एक. झारखंड में आज एक बार फिर से 86 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 40 मरीज स्वंस्थ भी हुए हैंं. हजारीबाग में दस, लोहरदगा में आठ, कोडरमा में पांच, खूंटी, पाकुड़ तथा सिमडेगा में दो-दो तथा पलामू ओर साहिबगंज में एक-एक मरीज स्विस्था हुए. मंगलवार को रात 11 बजे तक राज्य के अलग-अलग जांच केंद्रों से आई रिपोर्ट के मुताबिक कुल 86 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.