रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से सात और संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई है. कोरोना के 371 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7621 पहुंच गया है.
5229 सैंपल की हुई जांच
24 जुलाई को राज्य भर में 9416 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 5229 सैंपलों की जांच हुई है. अब तक दो लाख 59 हजार 871 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से दो लाख 48 हजार 928 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 10943 सैंपल हो गए हैं.
100 मरीज स्वस्थ भी हुए
24 जुलाई को 100 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए. इनमें चतरा 32, दुमका चार, पूर्वी सिंहभूम दो, कोडरमा 12, लोहरदगा सात, पलामू आठ, रांची 19, सरायकेला एक, सिमडेगा 12 और प. सिंहभूम से तीन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.
रिम्स में आठ डॉक्टर और नर्स पॉजिटिव
रिम्स में शुक्रवार को आठ डॉक्टर व चार नर्स पॉजिटिव मिले हैं. उधर, इटकी आरोयग्शाला में अधीक्षक, उनकी पत्नी और एक लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित मिले हैं. इस कारण इटकी आरोग्शाला में लैब बंद कर दिया गया. इससे यहां केवल तीन सैंपल की ही जांच हो सकी है. अब अगले तीन दिनों तक लैब बंद रहेगा.
एंबुलेंस नहीं देने पर प्राथमिकी
गढ़वा में कोरोना से शुक्रवार सुबह एक 85 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई. फोन करने पर भी 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए गढ़वा सीएस डॉ एनके रजक ने संबंधित एजेंसी के खिलाफ गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
371 नए संक्रमित
झारखंड में 24 जुलाई को बोकारो व चतरा एक-एक, दुमका चार, पू. सिंहभूम 78, गढ़वा 57, गिरिडीह छह, गोड्डा तीन, गुमला दो, हजारीबाग 30, कोडरमा 17, लोहरदगा 10, पाकुड़ दो, रामगढ़ 25, रांची 84, सरायकेला नौ, साहिबगंज 16 और प. सिंहभूम से 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.