रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 832 हो गई. जबकि संक्रमण के 542 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 95,967 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग की शनिवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में आठ और संक्रमितों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 832 तक पहुंच गई है. इसके अलावा, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 542 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 95,967 हो गई है. राज्य के 95,967 संक्रमितों में से 88,559 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.

इसके अलावा 6,576 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है और 832 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम में चार लोगों और बोकारो, धनबाद, गिरिडीह एवं गोड्डा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में शनिवार को कुल 20,952 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 542 नमूने संक्रमित पाए गए.