रांची : झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को कोरोना की चपेट में 72 लोग आए. आज राज्य के चार अलग-अलग जांच केंद्रों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक कुल 72 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. यह एक दिन का कोरोना मरीजों का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले इतनी बड़ी संख्याा में मरीज नहीं मिले. इसके साथ ही राज्या में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्यां 595 पर पहुंच गई है.
सबसे अधिक जमशेदपुर में 43 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. राज्य का 24वां जिला साहिबगंज भी आज कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया. यहां आज एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही पूरे राज्य में कोरोना का कहर फैल गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर 43, धनबाद 13, हजारीबाग-सिमडेगा चार-चार, खूंटी-गढ़वा दो-दो, पलामू, गुमला, साहिबगंज और पाकुड़ में एक-एक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
झारखंड में शनिवार को मिले 72 कोरोना पॉजिटिव
साहिबगंज 1
हजारीबाग 4
गढ़वा 2
पूर्वी सिंहभूम 43
धनबाद 13
सिमडेगा 4
खूंटी 2
गुमला 1
पाकुड़ 1
पलामू 1
राज्य में जहां एक दिन पूर्व शुक्रवार को कोविड-19 के रिकार्ड 46 मरीज मिले थे, वहीं शनिवार को भी 72 नए मरीज मिल गए. हालांकि, राहत की बात यह है कि राज्य में शनिवार को ही 38 मरीज कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ भी हुए. राज्य में अबतक 258 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. आज भी रिकॉर्ड 72 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अभी-अभी पीएमसीएच, धनबाद के लैब से 15 पॉजिटिव केस मिले हैं. धनबाद से 13, साहिबगंज से 1 और पाकुड़ से 1 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है.
शनिवार को रांची के पांच, कोडरमा के 19, गढ़वा के 13 तथा पश्चिमी सिंहभूम के एक मरीज स्वस्थ हुए.
वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 27, हजारीबाग तथा सिमडेगा में चार-चार, गढ़वा तथा खूंटी में दो-दो तथा गुमला व पलामू में एक-एक नए संक्रमित मरीज मिले. इस तरह, शनिवार को खबर लिखे जाने तक कुल 72 नए पॉजीटिव केस मिल चुके थे. संक्रमितों में अधिसंख्य प्रवासी हैं. बता दें कि राज्य में पहली बार किसी जिले में एक दिन में 43 मरीज मिले हैं. इसी के साथ संक्रमण के मामले में जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम राजधानी रांची के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. यहां मिले मरीजों की कुल संख्या 95 हो गई है. इधर, राज्य में अब कोरोना के 317 सक्रिय केस हो गए हैं. वहीं, इसके कुल मरीजों की संख्या 595 तक पहुंच गई है.
छह जिलों में अभी कोई सक्रिय केस नहीं
राज्य के छह जिलों में अभी कोई सक्रिय केस नहीं है. साहिबगंज में जहां अभी तक कोई पॉजीटिव केस नहीं मिला है, वहीं चतरा, दुमका, जामताड़ा, गोड्डा तथा देवघर में सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
झारखंड के 23 जिलों में मिले 595 मरीज
जिला – कुल मरीज – स्वस्थ – मौत – सक्रिय केस
- रांची : 129 107 02 21
- हजारीबाग : 69 20 00 49
- गढ़वा : 59 48 00 11
- पूर्वी सिंहभूम : 95 02 00 78
- कोडरमा : 41 25 01 15
- पलामू : 18 15 00 03
- बोकारो : 22 14 01 07
- गुमला : 21 00 00 21
- गिरिडीह : 17 03 01 13
- पश्चिमी सिंहभूम : 15 01 00 14
- रामगढ़ : 24 00 00 24
- धनबाद : 17 04 00 13
- सिमेडगा : 14 02 00 12
- लातेहार : 10 04 00 06
- देवघर : 05 05 00 00
- सरायकेला-खरसावां : 04 00 00 04
- पाकुड़ : 05 00 00 05
- लोहरदगा : 03 02 00 01
- खूंटी : 05 00 00 05
- जामताड़ा : 02 02 00 00
- दुमका : 02 02 00 00
- चतरा : 01 01 00 00
- गोड्डा : 01 01 00 00
- साहिबगंज : 01 00 00 01