रांची : झारखंड में अब प्रत्येक दिन एक हजार से अधिक मरीज कोरोना को हराते हुए स्वस्थ हो रहे हैं. शनिवार को भी राज्य में 1,131 मरीज स्वस्थ हुए. इससे राज्य में अबतक स्वस्थ होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 82,805 हो गई है. अब यहां 10 फीसद से भी कम मरीज अभी भी संक्रमित हैं. दूसरी तरफ, राज्य में अब प्रत्येक दिन एक हजार से कम संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं.
शनिवार को भी राज्य में 697 नए कोरोना संक्रमितों की ही पहचान हुई. रांची में एक बार फिर सबसे अधिक 270 नए संक्रमित मिले. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 67 संक्रमित की पहचान हुई. राहत की बात यह है कि अन्य जिलों में 50 से भी कम नए संक्रमित मिले हैं. इधर, शनिवार को ही रांची, धनबाद तथा दुमका में एक-एक मरीज की मौत इलाज के क्रम में हो गई.
नए संक्रमित की पहचान होने तथा पुराने मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब घटकर 8,342 हो गई है. वहीं, कोरोना के कुल मामले 91,951 हो गए हैं. राहत की बात यह है कि इनमें 82,805 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अबतक 804 कोरोना मरीजों की जान गई है. हालांकि इनमें से अधिसंख्य या तो वृद्ध थे या दूसरी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे.
कहां मिले कितने मरीज
शनिवार को बोकारो 46, चतरा 16, देवघर 13, धनबाद 65, दुमका चार, पूर्वी सिंहभूम 67, गढ़वा 18, गिरिडीह 22, गोड्डा 14, गुमला 22, हजारीबाग 14, जामताड़ा आठ, खूंटी पांच, कोडरमा 12, लातेहार आठ, लोहरदगा दो, पाकुड़ चार, पलामू आठ, रामगढ़ 21, रांची 270, साहिबगंज 10, सरायकेला खरसावां 21, सिमडेगा छह तथा प. सिंहभूम में 21 नए संक्रमित की पहचान हुई.
शनिवार को कहां कितने मरीज हुए स्वस्थ
शनिवार को राज्य में 1,131 मरीज स्वस्थ हुए. इनमें बोकारो 36, चतरा 27, देवघर 15, धनबाद 59, दुमका 20, पूर्वी सिंहभूम 102, गढ़वा पांच, गिरिडीह 15, गोड्डा 10, गुमला 10, हजारीबाग 55, जामताड़ा तीन, खूंटी 50, कोडरमा 20, लातेहार 47, लोहरदगा 115, पाकुड़ आठ, पलामू 26, रामगढ़ 18, रांची 391, साहिबगंज 13, सरायकेला खरसावां 37, सिमडेगा चार तथा प. सिंहभूम के 52 मरीज शामिल हैं.