रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 66 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2219 हो गई है. अच्छी खबर ए है कि राज्यभर में अबतक 1575 लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल राज्य में 632 एक्टिव केस हैं. 11 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.
1784 प्रवासी कोरोना संक्रमित
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2219 हो गई है. इनमें प्रवासियों की संख्या अधिक है. झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार दो मई से लेकर 23 जून तक के आंकड़ों को देखें, तो कोरोना संक्रमित प्रवासियों की संख्या 1784 हो गई है.
तीन जिले कोरोनामुक्त
झारखंड के तीन जिले कोरोनामुक्त हो गए हैं. इनमें दुमका, खूंटी एवं पाकुड़ जिले शामिल हैं, जो कोरोनामुक्त हो गए हैं. फिलहाल यहां कोई एक्टिव केस नहीं है.
आठ जिलों में आधे से अधिक केस
झारखंड में कोरोना के आधे से अधिक केस इन आठ जिलों में हैं. सिमडेगा (348), पूर्वी सिंहभूम (344), रांची (200), हजारीबाग (170), कोडरमा (166), धनबाद (127), रामगढ़ (120) एवं गुमला (105).
कोरोना संक्रमण वाले टॉप पांच जिले
झारखंड के पांच जिलों में कोरोना के सर्वाधिक केस हैं. इनमें सिमडेगा जिले में 348, पूर्वी सिंहभूम जिले में 344, रांची जिले में 200, हजारीबाग जिले में 170 एवं कोडरमा जिले में 166 कोरोना मरीजों की अब तक पुष्टि हो चुकी है.
69.31 फीसदी है रिकवरी रेट
झारखंड में 23 जून को 51 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1520 हो गई है. राज्य का रिकवरी रेट 69.31 फीसदी है, जबकि देश में स्वस्थ होने वालों की दर 56.38 फीसदी है.