रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 63 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2697 हो गई है. राज्यभर में अब तक 2001 मरीज कोरोना की जंग जीत कर अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में 681 एक्टिव केस हैं. 15 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
देवघर पुलिस मुस्तैद
कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सरकार द्वारा बाबा वैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. पुलिस मुस्तैदी से इसके अनुपालन को लेकर जुटी हुई है. आपको बता दें कि इस बार श्रावणी मेले का आयोजन नहीं होगा.
2060 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव
झारखंड में कोरोना का पहला मामला 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी से सामने आया था. राज्य के सभी 24 जिले इससे संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2697 पहुंच गई है. इनमें 2060 कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी हैं.