रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 59 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2813 हो गई है. राज्यभर में अब तक 2045 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं. एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है.
2045 मरीज हुए स्वस्थ
झारखंड में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जा रही है. अब तक कोरोना के 2813 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनमें 2045 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. कोरोना संक्रमित कुल 20 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.
मृतकों में 65 फीसदी की उम्र 60 वर्ष से अधिक
झारखंड में अब तक 20 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में धनबाद की एक महिला की मौत हो गई है. अब तक कोरोना से मरने वालों में 65 फीसदी की उम्र 60 वर्ष से अधिक है.
15 जिलों से 59 नए मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 15 जिलों से कोरोना के 59 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें पूर्वी सिंहभूम में सर्वाधिक केस सामने आए हैं. पूर्वी सिंहभूम 15, पश्चिमी सिंहभूम पांच, लोहरदगा 10, धनबाद सात, रांची पांच, सरायकेला चार, कोडरमा तीन, सिमडेगा व पलामू दो-दो, साहिबगंज, बोकोरो, गिरिडीह, पाकुड़, देवघर व खूंटी से एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं.
अबतक 20 की मौत
पिछले 24 घंटे में धनबाद की रहने वाली 55 वर्षीया मृत महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.