रांची : झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2000 के पार हो गई है. 20 जून को 55 नए मामले सामने आए हैं. झारखंड में 20 जून 2020 को कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2020 हुई. सबसे ज्यादा 23 मामले पूर्वी सिंहभूम से आए हैं, जबकि सिमडेगा 17, कोडरमा पांच, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम एवं रामगढ़ दो-दो, हजारीबाग, गुमला और रांची में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं
कोरोना पॉजिटिव महिला ने रिम्स में बच्चे को जन्म दिया
झारखंड की राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को जन्म दिया है.
बैकलॉग में 1258 सैंपल
राज्यभर में शुक्रवार को 2698 नए सैंपल लिए गए. इनमें 2382 की जांच हो चुकी है. झारखंड में अब तक 118827 सैंपल लिए गए हैं. 117569 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 1258 सैंपल हैं.
रिकवरी रेट 68.07 फीसदी
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 137 मरीजों के स्वस्थ होते ही राज्य का रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से बढ़कर 68.07 प्रतिशत हो गया है. यह देश के रिकवरी रेट से लगभग 15 प्रतिशत अधिक है. भारत में इस समय 53.80 प्रतिशत रिकवरी रेट है. झारखंड में मरीजों के डबलिंग होने की दर 28.8 दिन हो गयी है, जबकि ग्रोथ रेट 2.44 प्रतिशत है.
छह जिलों में एक्टिव केस नहीं
झारखंड के 24 जिलों में छह जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. बोकारो, पाकुड़, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज और दुमका में फिलहाल कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है.
137 मरीज स्वस्थ हुए
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 137 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए हैं. बोकारो तीन, पाकुड़ 14, चतरा पांच, पूर्वी सिंहभूम 83, गढ़वा एक, कोडरमा 13, लोहरदगा छह, रांची चार, सरायकेला तीन, सिमडेगा एक और पश्चिमी सिंहभूम से चार मरीज स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में कुल 1335 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
रांची में छह नए कोरोना पॉजिटिव
रांची से मिले छह नए कोरोना संक्रमितों में एक 61 वर्षीय वृद्ध है, जो थड़पखना में सैलून चलाता है. वह धुर्वा सेक्टर-2 का रहनेवाला है. दूसरा 44 वर्षीय संक्रमित अंतु चौक टैगोर हिल रोड का है. तीसरा 34 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति हुलहूंडू का रहनेवाला है. चौथा 44 वर्षीय संक्रमित प्रेम नगर, लटमा रोड (हटिया) का है. दो अन्य संक्रमित मरीज मेडिका में भर्ती हैं, जिनमें एक 53 वर्षीया महिला है, जबकि दूसरा पुरुष है.