रांची : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण में भारी वृद्धि देखी जा रही है. शनिवार को कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए. वहीं अब झारखंड में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. शनिवार को झारखंड में 5,081 नए कोरोना के मामले सामने आए. वहीं तीन लोगों की मौत हो गई. अच्छी बात ये रही कि 1,186 लोग स्वस्थ हुए.
स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची जिले से 1731, बोकारो से 278, चतरा से 68, देवघर से 281, धनबाद से 167, दुमका से 35, पूर्वी सिंहभूम से 1043,गढ़वा से 39, गिरिडीह से आठ, गोड्डा से 40, गुमला से 52, हजारीबाग से 169, जामताड़ा से 28, खूंटी से 105, कोडरमा से 107, लातेहार से 26, लोहरदगा से 67, पाकुड़ से आठ, पलामू से 110, रामगढ़ से 387, साहेबगंज से 35 , सरायकेला से 50, सिमडेगा से 70 और पश्चिमी सिंहभूम जिले से 177 नये कोरोना मरीज मिले है.राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में पूर्वी सिंहभूम जिले से दो और सरायकेला से एक मरीज शामिल हैं.
वहीं, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 3,74,128 हो गया हैं और कुल 1,84,56,055 सैंपल की जांच अब तक की गयी है. राज्य में कोरोना के 21,098 सक्रिय केस हैं जबकि प्रदेश में कोरोना के 3,47,866 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक राज्य में कुल 5,164 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं.