रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 50 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2492 हो गई है. राज्यभर में अबतक 1884 लोगों ने कोरोना को मात दी है और वे अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में 593 एक्टिव केस हैं. 15 संक्रमितों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है.
मृत्यु दर 0.60 प्रतिशत
मरीजों का ग्रोथ रेट झारखंड में 1.78 प्रतिशत है. जबकि भारत में 3.68 प्रतिशत है. झारखंड में मरीजों के दोगुने होने की दर 39.33 दिन है, जबकि भारत में यह दर 19.19 दिन है. झारखंड में मृत्यु दर 0.60 प्रतिशत है, जबकि भारत में 2.98 प्रतिशत है.
रिकवरी रेट 75.66 फीसदी
सरायकेला में मिले 25 संक्रमितों में 16 सीआरपीएफ के जवान हैं. अब तक 1884 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल एक्टिव केस 593 है. राज्य का रिकवरी रेट 75.66 फीसदी है यानी झारखंड में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 75.66 प्रतिशत हो गई है, जबकि भारत में यह दर 59.07 प्रतिशत है.
1974 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव
अब तक राज्य में 2492 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें 1974 प्रवासी हैं. राज्य में रहने वाले 519 लोग ही अब तक पॉजिटिव मिले हैं. झारखंड में इस समय दो लाख 92 हजार 786 लोग होम कोरेंटिन में हैं, जबकि 32 हजार 757 लोग सरकार के बनाए कोरेंटिन सेंटरों में हैं. 5582 लोग ऐसे हैं, जो बाहर से आए हैं और स्वास्थ्य विभाग इनके लक्षणों पर नजर रख रहा है.
2730 सैंपल की हुई जांच
राज्यभर में कल मंगलवार को कुल 3546 सैंपल लिए गए थे. इसमें 2730 सैंपलों की जांच की गई. राज्य में अब तक एक लाख 44 हजार 132 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से एक लाख 42 हजार 641 सैंपलों की जांच हो चुकी है. 1491 सैंपल बैकलॉग में हैं.
35 मरीज हुए स्वस्थ
झारखंड के विभिन्न जिलों से पिछले 24 घंटे में कुल 35 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इनमें सिमडेगा 17, गिरिडीह 14, खूंटी एक, सरायकेला एक और रांची से दो मरीज स्वस्थ हुए हैं.
593 एक्टिव मामले
पिछले 24 घंटे में 50 नए मामलों को लेकर राज्य में अब तक 2492 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 1884 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में इस समय कोरोना के कुल 593 एक्टिव केस हो गए हैं.
सरायकेला में सर्वाधिक 25 संक्रमित
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 50 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. सरायकेला में एक ही दिन में सर्वाधिक 25 संक्रमित मरीज मिले हैं, इनमें सीआरपीएफ के 16 जवान शामिल हैं. धनबाद से चार नए संक्रमित मिले हैं. सभी टाटा कोलियरी के हैं. पूर्वी सिंहभूम से 11, साहिबगंज से तीन, देवघर से दो और रांची, रामगढ़, गिरिडीह, दुमका व बोकारो से एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं.