रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब धीमी हो चली है तो बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित ठीक हो रहे हैं. इस वजह से एक्टिव केस की संख्या राज्य में घटी है. 27 जनवरी को भी राज्य में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है. राज्य में 27 जनवरी को 51,016 सैंपल की जांच में 892 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं तो 2,719 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 12076 है.
राज्य के 22 जिलों में मिले नए संक्रमित
राज्य में गुरुवार 27 जनवरी को जामताड़ा और खूंटी जिले को छोड़ अन्य सभी 22 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. 27 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं उसमें सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 248 नए केस मिले हैं. रांची में 108, सिमडेगा 127 और दुमका में 105 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बोकारो में 17, चतरा 08, देवघर में 51, धनबाद में 12, दुमका में 105, जमशेदपुर में 248, गढ़वा में 08, गिरिडीह में 02, गोड्डा में 32, गुमला में 18, हजारीबाग में 07, जामताड़ा में 00, खूंटी में 00, कोडरमा में 34, लातेहार में 04, लोहरदगा में 03, पाकुड़ में 04, पलामू में 08, रामगढ़ में 04, रांची 108, साहिबगंज 24, सरायकेला खरसावां 04, सिमडेगा 127 और पश्चिमी सिंहभूम 64 नए केस कोरोना के मिले हैं.
झारखंड में कोरोना से 5 मौत
27 जनवरी 2022 को झारखंड में कोरोना से पांच मौत हुई है. जिसमें गुमला, धनबाद में एक-एक और जमशेदपुर में तीन की मौत कोरोना से हुई है. झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति मामूली रूप से थोड़ी सुधरी है. राज्य में सात डेज ग्रोथ रेट 0.27 फीसदी है. वहीं सात डेज डबलिंग रेट 261.20 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 95.91 फीसदी है. मोर्टेलिटी रेट 1.24 फीसदी है.