रांची : झारखंड में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य में अबतक 685 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. बाहर से प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों में संक्रमण होने की भी पहचान तेजी से हो रही है. इसके नतीजे के रूप में शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में 49 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई.
अच्छी खबर यह है कि शुक्रवार को जितने नए संक्रमित की पहचान हुई उससे अधिक मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी पाकर अपने घर लौटे. वहीं, गुमला 19, पलामू सात, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम तथा पश्चिमी सिंहभूम चार-चार, चतरा-सिमडेगा तीन-तीन तथा लातेहार में दो नए मरीज मिले. राजधानी रांची में भी तीन संक्रमित मिले हैं. इनमें रिम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती दो मरीज शामिल हैं.
इधर, मरीजों के स्वस्थ होने तथा नए मरीजों के मिलने से राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या अब 963 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना के कुल 1,656 मामले हो गए. हालांकि, इनमें 685 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. शुक्रवार को मिले नए मरीजों में अधिसंख्य प्रवासी हैं, जो पिछले दिनों दूसरे राज्यों से लौटे हैं.
झारखंड में शुक्रवार को मिले 49 कोरोना संक्रमित
गुमला : 19
पलामू : 07
रामगढ़ : 04
पश्चिम सिंहभूम : 04
जमशेदपुर : 04
चतरा : 03
रिम्स रांची : 03
सिमडेगा : 03
लातेहार : 02