रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 4482 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इस दौरान 1789 लोग कोरोना से मुक्त भी हुए, जबकि दो लोगों की मौत हुई. इस सप्ताह का संक्रमण दर 6.02 रहा. राज्य में सबसे ज्यादा मरीज रांची में मिले हैं. यहां मिलने वाले नए संक्रमितों का आंकड़ा 1500 को पार कर 1537 पहुंच गया है. रांची के अलावा जमशेदपुर में 923 और रामगढ़ में 232 मरीज मिले हैं.
रांची में अब कोरोना संक्रमितों के घर में शिक्षक दवा पहुंचाएंगे. रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के घर मेडिकल किट पहुंचाने के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है. इसके लिए रांची जिला में 222 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
30 की जगह 5 तक पहुंच रहा है प्रशासन
राज्य में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के ट्रेस करने का काम बेहद सुस्त है. एक संक्रमित के संपर्क में आए औसतन 30 व्यक्तियों तक की ट्रेसिंग करके सैंपलिंग करनी होती है. लेकिन, ज्यादातर जिलों में पांच से छह व्यक्तियों तक ही ट्रेसिंग हो रही है. कुछ जगह तो ट्रेसिंग हो ही नहीं रही और कुछ जगहों पर फोन करके घर में आइसोलेट होने को कह रहे हैं.
कंटेनमेंट जोन बनाने में हो रही है लापरवाही
जिस तरह दूसरी लहर में केंद्र सरकार से गाइडलाइन के बावजूद कंटेनमेंट जोन नहीं बने थे, वही गलती इस बार हो रही है. कुछ जिलों को छोड़ दें तो कहीं भी कोई जोन नहीं बनाया जा रहा. जिन जिलों में जोन बने हैं वह भी कागजों तक सीमित है.