रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 42 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,140 हो गई है. अच्छी खबर यह है कि राज्यभर में पिछले 24 घंटे में 63 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. राज्य में अब तक 1,469 लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल राज्य में 660 एक्टिव केस हैं. 11 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.
चार प्रखंडों के 32 संक्रमित हुए स्वस्थ
कोडरमा के कोविड अस्पताल के नोडल पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ अभय भूषण ने जानकारी दी कि कोरोना को 32 संक्रमितों ने मात दी है. डोमचांच प्रखंड के 12, जयनगर और चंदवारा प्रखंड के आठ-आठ, जबकि कोडरमा प्रखंड के चार लोग शामिल हैं.
कोडरमा में 4 वर्षीय बच्चे समेत 32 स्वस्थ
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोडरमा में चार वर्षीय बच्चे समेत 32 संक्रमित स्वस्थ होकर घर गए. उपायुक्त रमेश घोलप ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए लोगों की हौसला अफजाई की. स्वस्थ हुए लोगों पर फूलों की बारिश की गई और ताली बजा कर सम्मानपूर्वक उन्हें घर भेजा गया.
55 एक्टिव मामले
रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में दोनों कोरोना संक्रमितों के भर्ती होने पर रांची में एक्टिव केस की संख्या 55 हो गयी है. रांची में अभी तक 200 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 141 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. चार संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
कर्बला चौक की एक महिला कोरोना संक्रमित
रांची के रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार कल सोमवार को कर्बला चौक की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. महिला को रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सिमडेगा का एक कोरोना संदिग्ध पॉजिटिव पाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद उसे रिम्स कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2140
झारखंड में सोमवार को देवघर 11, सिमडेगा और गिरिडीह सात-सात, पूर्वी सिंहभूम छह, हजारीबाग और रांची तीन-तीन, चतरा दो तथा धनबाद, पलामू और लोहरदगा से एक-एक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 42 नए संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 2140 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है.
42 नए केस, 63 हुए स्वस्थ
झारखंड में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. वक्त के साथ आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. पूरे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2140 हो गई है. पिछले 24 घंटे में झारखंड से कोरोना के 42 नए केस सामने आए हैं, जबकि 63 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.