रांची : झारखंड में जहां एक ओर कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं तो दूसरी ओर नए संक्रमित भी लगातार मिल रहे हैं. यहां सोमवार को 34 मरीज कोरोना को हराते हुए संक्रमणमुक्त हुए. वहीं, 40 नए संक्रमित मिले. झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 676 हो गई है. कोरोना को हरानेवाले इन सभी मरीजों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इसी के साथ राज्य में वर्तमान में सक्रिय केस की संख्या 374 हो गई है. साथ ही कोरोना के संक्रमण से मुक्त होनेवालों की संख्या बढ़कर 297 हो गई है.
सोमवार को धनबाद में 14, जमशेदपुर में 10, कोडरमा में चार, हजारीबाग में तीन, रांची, गढ़वा, सिमडेगा तथा लोहरदगा में दो-दो तथा गुमला में एक नए मरीज मिले. संक्रमितों में अधिसंख्य प्रवासी हैं. रांची में मिले दोनों मरीज महिला हैं जो पिछले दिनों मुंबई से लौटे हैं. इनमें से एक पंडरा तथा दूसरी रातू की रहनेवाली है. हजारीबाग के दोनों मरीज महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी मजदूर हैं. पहला मरीज चौपारण प्रखंड के पीपरा गांव निवासी 23 वर्षीय युवक है जबकि दूसरा मरीज पदमा प्रखंड के 55 वर्षीय अधेड़ है.
इधर, सोमवार को कोरोना के 34 मरीज स्वस्थ हुए. इनमें हजारीबाग के 15, गिरिडीह के आठ, रांची के सात, लातेहार के तीन तथा पलामू के एक मरीज शामिल हैं. बता दें कि झारखंड में अबतक 676 पॉजीटिव केस मिल चुके हैं, जिनमें 297 स्वस्थ भी हुए हैं.
अभी सबसे अधिक जमशेदपुर में एक्टिव केस, पांच जिलों में एक भी नहीं
राज्य में अभी सबसे अधिक एक्टिव केस जमशेदपुर में है. वहीं, पांच जिले ऐसे हैं जहां अभी एक भी एक्टिव केस नहीं है. इनमें देवघर, दुमका, चतरा, जामताड़ा तथा गोड्डा शामिल हैं. संताल प्रमंडल के इन चारों जिलों में पूर्व में मिले सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. आंकड़ा 676 पर पहुंच गया है. सोमवार को फिर से 40 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इनमें से 14 मामले धनबाद, 10 नए मामले जमशेदपुर में पकड़ में आए हैं. दैनिक जागरण के संवाददाता अमन मिश्रा ने बताया कि रांची के रिम्सु में सोमवार को कुल 653 कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई. इनमें 643 निगेटिव मिले हैं. आज 10 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है.
सोमवार को झारखंड में मिले 40 कोरोना मरीज
जमशेदपुर : 10
कोडरमा : 04
हजारीबाग : 03
धनबाद : 14
रांची : 02
गढ़वा : 02
सिमडेगा : 02
लोहरदगा : 02
गुमला : 01
किस जिले में कितने एक्टिव केस
पूर्वी सिंहभूम : 115
धनबाद : 51
हजारीबाग : 40
रामगढ़ : 25
गुमला : 22
कोडरमा : 19
रांची 17
सिमडेगा : 14
पश्चिमी सिंहभूम : 14
गढ़वा : 13
गिरिडीह : 08
बोकारो 07
पाकुड़ : 05
खूंटी : 05
लोहरदगा : 04
सरायकेला-खरसावां : 04
लातेहार : 03
साहिबगंज : 03
पलामू : 02
देवघर : 00
जामताड़ा : 00
गोड्डा : 00
दुमका : 00
चतरा : 00