रांची : राज्य में रविवार को काफी दिनों के बाद नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार रविवार को 385 नए संक्रमित मिले हैं. रांची में संक्रमितों की संख्या 198 है. इसके अलावा बोकारो 23, पूर्वी सिंहभूम 20, धनबाद 17, देवघर 17, दुकमा चार, गढ़वा 15, गिरिडीह चार, गोड्डा दो, गुमला दो, हजारीबाग 11, जामताड़ा पांच, खूंटी पांच, कोडरमा एक, लातेहार चार, लोहरदगा नौ, पलामू तीन, रामगढ़ 15, सरायकेला छह, सिमडेगा 12, पसिंहभूम में 11 नए संक्रमित मिले है.
नए संक्रमितों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 96,352 हो गई है. वहीं एक्टिव केस 6,502 पर आ गया है. इधर, रविवार को राज्य भर में सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें रांची तीन, पलामू एक, कोडरमा एक, धनबाद एक व देवघर के भी एक संक्रमित शामिल हैं. रविवार को हुई सात मौत के बाद राज्य में कोरोना से अबतक कुल 839 मौत हो चुकी है. वहीं राहत की बात यह है कि राज्य में रविवार को 452 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है.

48 दिनों बाद एक्टिव केस की संख्या हुई आधी
राज्य में एक्टिव केस की संख्या 48 दिनों में कम हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार एक सितंबर को राज्य में एक्टिव केस की संख्या 13,499 से ज्यादा थी, जो 18 अक्तूबर को 6,502 हो गई है. यानी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या करीब आधी कम हुई है. एक्टिव केस में कमी की वजह नए संक्रमितों की संख्या में कमी तथा निगेटिव होने वालों की संख्या का बढ़ना है. विशेषज्ञों ने कहा है कि ऐसी ही सर्तकता जरूरी है.
अगर लापरवाही बरती गई तो कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या तथा एक्टिव केस फिर बढ़ जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक सितंबर को 1580 नए संक्रमित मिले थे तथा निगेटिव होनेवालों की संख्या 735 थी. राज्य में 18 अक्तूबर को 385 नए संक्रमित मिले व 452 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना नियंत्रण के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा टेस्टिंग सेंटर लगा कर लोगों की नि:शुल्क जांच की जा रही है.