रांची : झारखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 3,838 नए संक्रमित मिलने और 30 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 58 हजार 953 हो गई है. हालांकि इस समय राज्यं में सबसे ज्यारदा हालात राजधानी रांची में हैं. इस समय यहां न सिर्फ अधिक केस आ रहे हैं बल्कि मरने वालों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड बना रहा है.
बहरहाल, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 30 लोगों की मौत हुई है. इसमें सबसे ज्यादा 6 मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई हैं. जबकि रांची में पांच, बोकारो में 4 ,पश्चिमी सिंहभूम,रामगढ़ और साहिबगंज में दो-दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर हो 1406 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में राज्य में 37152 सैम्पल की जांच में 3838 नए संक्रमित मिले हैं. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 58 हजार 953 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 1410 संक्रमित रांची में मिले हैं. जबकि पूर्वी सिंहभूम में 521,कोडरमा में 193,बोकारो में 136,धनबाद में 180,पश्चिमी सिंहभूम में 119 और हजारीबाग में 160 नए संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 25619 हो गयी है.
संक्रमण दर और बढ़ा, रिकवरी रेट भी और कम हुआ
झारखंड में कोरोना की रफ्तार और तेज हो गयी है. डेज रेट 1.78 फीसदी बढ़कर 1.89 फीसदीहो गया है. जबकि कोरोना की डबलिंग 39.2 दिन से घटकर 36.93 दिन रह गई है. राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 84.25 फीसदी से 82.99 फीसदी हो गया है.
बहरहाल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड में कोरोना वैक्सीरनेशन का काम तेज हो गया है. इस बीच राज्यो को दो लाख और कोरोना वैक्सीकन मिल गई हैं. जबकि राज्य सरकार भी लगातार कठोर कदम उठा रही है. सीएम ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन को लेकर कुछ निर्देश जारी किए हैं. मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए हमने अभी तक कई कदम उठाए हैं और बहुत जल्द कुछ निर्णय और किए जाएंगे. प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार काम कर रही है.