रांची : झारखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए. आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को राज्य में कोरोना के 3,704 नए मामले सामने आए. जबकि, बुधवार को 3,553 मामले दर्ज किए गए थे. नए आंकड़ों के साथ राज्य में कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित मरीजों की कुल संख्या 3,65,222 पहुंच गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, रांची में बुधवार को सामने आए 1316 नए मामलों के मुकाबले गुरुवार को 1309 मामले सामने आए. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में 722, बोकारो में 229, देवघर में 172 व धनबाद में 166 मामले दर्ज किए गए. वहीं गुरुवार को राज्य में कोरोना से चार मौतें हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 5153 पहुंच गई. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 14,255 सक्रिय मामले हैं.