रांची : झारखंड में बुधवार को 35,347 सैंपल की जांच हुई और 345 नए संक्रमित मिले. यह कुल सैंपल का 0.97 प्रतिशत है. वहीं 452 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. चार मरीजों की मौत हो गयी है. रांची से दो, देवघर व लोहरदगा से एक-एक मरीज की मौत हुई है. राज्य भर में अब तक 880 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. अब तक 1,00,569 संक्रमित मिल चुके हैं और 94,326 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 5,363 है.
कहां से कितने संक्रमित मिले
बुधवार को हुई जांच में रांची जिले से सर्वाधिक 92 कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा बोकारो 30, देवघर 19, धनबाद 53, दुमका पांच, जमशेदपुर 27, गढ़वा 15, गिरिडीह दो, गोड्डा तीन, गुमला 14, हजारीबाग 13, जामताड़ा पांच, खूंटी एक, कोडरमा सात, लातेहार दो, लोहरदगा 26, पाकुड़, साहिबगंज व पलामू दो-दो, रामगढ़ तीन, सिमडेगा छह, सरायकेला से पांच व प. सिंहभूम से 11 संक्रमित मिले हैं. वहीं चतरा से लगातार दूसरे दिन एक भी संक्रमित नहीं मिला है.

जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई
राज्य भर में बुधवार को 452 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बोकारो 49, चतरा 17, देवघर 19, धनबाद 36, दुमका 19, जमशेदपुर 30, गढ़वा सात, गुमला 25, गिरिडीह एक, हजारीबाग 12, जामताड़ा एक, लातेहार नौ, लोहरदगा 27, पाकुड़ दो, पलामू 10, रामगढ़ 41, रांची 102, साहिबगंज आठ, सरायकेला 12 व प. सिंहभूम से 17 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.