रांची : झारखंड में लगातार छठें दिन बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए और सिर्फ 24 घंटों में राजधानी रांची में 1,143 मामलों समेत राज्य में कुल 3,444 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान छह लोगों की मौत भी हुई. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हजार 98 पर पहुंच गई है. इस दौरान छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई है.
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रात्रि में जारी आंकड़ों के अनुसार नए संक्रमितों में रांची के 1,143 मरीज भी हैं. रांची में आज ठीक होने पर 423 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इसके साथ ही रांची में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 9,255 हो गई है. राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 542 जमशेदपुर, रामगढ़ में 232 और बोकारो में 186, नये मामले दर्ज किए गए.
पूर्वी सिंहभूम में चार कोरोना संक्रमित की मौत
पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार, आज जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव 542 मामले सामने आए हैं. इसके साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 3504 हो गई है. उधर दूसरी ओर आज स्वस्थ होने पर 97 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. इसके अलावा चार लोगों की मौत हो गई है.