रांची : झारखंड में 15 जनवरी को 3,258 नए कोविड मामले सामने आए जबकि साल लोगों की मौत हो गई. राज्य में सक्रिय मामले 33,089 हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5,525 नए मामले सामने आए जबकि आठ मरीज़ों की मौत हो गई. राज्य, में 32,139 सक्रिय मामले हैं. असम में कोरोना के 3,390 नए मामले सामने आए जबकि चार मरीजों की मौत हो गई. असम में सक्रिय मामले 17,777 हैं. वहीं गोवा में कोरोना के 3,274 नए मामले सामने आए जबकि चार लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. सूबे में 20,078 सक्रिय मामले हैं.
राज्य में शनिवार को कुल 57017 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. नए संक्रमितों के साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 402533 हो गई है. इनमें 364245 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. शनिवार को 3351 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राज्य में अब तक 5199 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. शनिवार को सात लोगों की कोरोना की जान गई. इनमें पूर्वी सिंहभूम से दो, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़ व रांची से एक-एक लोग शामिल हैं.
झारखंड में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 33,089 हो गई है. राज्य में चार जिले ऐसे हैं जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1000-1000 से अधिक है. इनमें रांची में सबसे अधिक 12,500 है. इसके साथ ही रामगढ़ में 1225, हजारीबाग में 1993 व पूर्वी सिंहभूम में 7341 है. इधर, वैक्सीनेशन भी तेज गति से जारी है. राज्य में अब तक 3,24,39,527 डोज दी जा चुकी है. इनमें 15 से 17 आयु वर्ग के किशोरों की संख्या 5,97,052 है.