रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य भर में एक साथ पिछले 24 घंटे के भीतर 3,198 पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही एक दिन में 31 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. हालांकि राहत देने वाली बात है कि 24 घंटे में ही 1798 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. 1273 संक्रमित सिर्फ रांची जिले में मिले हैं. इधर, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार गुरुवार को कुछ और सख्ती बढ़ा सकती है.
वहीं, मृतकों में पूर्वी सिंहभूम (नौ), रांची (सात), धनबाद (पांच), बोकारो, दुमका, कोडरमा (दो-दो), सिमडेगा, रामगढ़, चतरा और हजारीबाग से एक-एक मरीज शामिल हैं. अब पूरे राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,44,594 पहुंच गई है. इनमें से ठीक होने वालों की तादाद 1,26,178 है. वहीं, पूरे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 17,155 है. इनमें से केवल रांची से 7,587 सक्रिय मरीज है.
कहां मिले कितने संक्रमित
बोकारो (130), चतरा (22), देवघर (100), धनबाद (160), दुमका (88), पू. सिंहभूम (368), गढ़वा (66), गिरिडीह (15), गोड्डा (43), गुमला (66), हजारीबाग (127), जामताड़ा (24), खूंटी (54), कोडरमा (125), लातेहार (73), लोहरदगा (44), पाकुड़ (19), पलामू (27), रामगढ़ (117), रांची (1273), साहिबगंज (107), सरायकेला (16), सिमडेगा (90) और प. सिंहभूम 44 नए मरीज मिले हैं.
वहीं, सरकार का मानना है कि राज्य में कड़े प्रतिबंध जल्दी लागू नहीं किए गए तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है. कड़े प्रतिबंधों के तहत राज्य में फिर कॉलेज, कोचिंग व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने पर विचार किया जा सकता है. सिनेमा हॉल और धार्मिक स्थलों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है. शादी-विवाह में मेहमानों की संख्या 200 से घटाकर 50 करने और नाइट कर्फ्यू लागू करने पर भी विचार किया जा सकता है.
क्षमता अनुसार जांच नहीं करने पर निजी लैब किए जाएंगे सील
इधर, कोरोना सैंपल के बैकलॉग को लेकर रांची डीसी छवि रंजन ने लैब संचालकों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी निजी लैब संचालकों को बैकलॉग सैंपल जांच क्लियर करने का निर्देश दिया. कहा कि रिपोर्ट देने में देरी ना करें. समय पर जिला प्रशासन के संबंधित सेल और व्यक्ति को रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. डीसी ने कहा कि निजी लैब की मजिस्ट्रेट द्वारा रैंडम जांच की जाएगी. लैब बंद होने और सैंपल जांच नहीं करने पर लैब सील भी किया जा सकता है.