द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड में भी कोरोना का कहर जारी है. राज्य में सोमवार को एक साथ 31 नए मरीज की मिलने की खबर आयी थी. सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 408 हो गई है. अबतक 148 स्वस्थ हुए. अभी तक 255 केस एक्टिव है. झारखंड के 23 जिले कोरोना से संक्रमित है.
आपको बता दें कि रांची के सिल्ली से 10 संक्रमित मरीज मिले. खूंटी और जमशेदपुर से भी एक-एक मरीज मिले. पश्चिम सिंहभूम तीन, गढ़वा दो, रामगढ़ दो, लातेहार पांच, सिमडेगा तीन, बोकारो दो, पलामू और गुमला से एक-एक मरीज की मिलने की पुष्टि हुई थी.