रांची : झारखंड में मंगलवार को अबतक 30 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें छह गुमला, तीन हजारीबाग, तीन धनबाद, तीन गढ़वा, चार पश्चिमी सिंहभूम, दो खूंटी, तीन जमशेदपुर, दो कोडरमा और एक-एक कोरोना पॉजिटिव सरायकेला खरसावां, लोहरदगा, पलामू व रिम्स में मिला है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्याल 438 हो गई है. आज कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले गुमला से सामने आए हैं. यहां छह प्रवासी मजदूरों को कोरोना संक्रमित पाया गया. अभी-अभी जानकारी मिली है कि पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में एक और सरायकेला खरसावां जिले के कपाली में एक नया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है.
जमशेदपुर का दोनों मामला धालभूम और न्यूनसीतारामडेरा इलाके का है. धनबाद में सीए की छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है. वह हाल में ही दिल्लीए से धनबाद लौटी है. वह सिंदरी इलाके की रहने वाली है. अभी-अभी धनबाद में दो लैब टेक्नीशियन के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यहां सदर अस्पताल के दो स्वादस्य्मे कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई है. सिविल सर्जन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है. इस तरह धनबाद में आज कुल तीन कोरोना मरीज मिले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक रांची के रिम्स में 655 सैंपल की जांच हुई. जिसमें 648 निगेटिव मिले हैं. जबकि सात नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान मंगलवार को की गई है. इनमें से तीन गढ़वा, दो कोडरमा और एक मामला पलामू से जुड़ा है. रिम्सम में पहले से भर्ती एक मरीज भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
बीते दिन सोमवार को 31 नए कोरोना मरीजों की पहचान राज्यलभर में की गई थी. इनमें सबसे अधिक 10 मामले रांची के सिल्ली से सामने आए. इसके बाद लातेहार से पांच, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा से तीन, बोकारो और गढ़वा से दो-दो कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. रविवार को पाकुड़ के बाद सोमवार को खूंटी में भी कोरोना का पहला मरीज मिला. इस तरह राज्यो के 23 जिलों में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. जबकि साहिबगंज एकमात्र जिला सुरक्षित बचा है, जहां अबतक कोरोना संक्रमण का कोई मामला अबतक नहीं मिला है.
26 मई को झारखंड में मिले 30 कोरोना पॉजिटिव
गुमला – 06
धनबाद – 03
हजारीबाग – 03
गढ़वा – 03
पश्चिमी सिंहभूम – 04
जमशेदपुर – 03
खूंटी – 02
कोडरमा – 02
पलामू – 01
लोहरदगा – 01
रिम्स – 01
सरायकेला खरसावां – 01