रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 921 हो गई है. इस महामारी के 288 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,05,781 हो गई है. वहीं राज्य में 661 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार की देर रात जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में 101569 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 3,291 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में चार संक्रमितों की मौत हो गई जिनमें से रांची, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम और बोकारो से एक-एक संक्रमित शामिल थे.
