रांची : झारखंड में एक दिन में कोरोना से मौत का रिकॉर्ड मंगलवार को टूट गया. राज्यभर में 29 लोगों की इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2844 नए कोरोना केस सामने आए हैं. अभी तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,261 हो गई है. आज बोकारो (दो), पूर्वी सिंहभूम (छह), रांची (छह), हजारीबाग (चार), रामगढ़ और सिमडेगा (तीन-तीन) और धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक मौत कोरोना की वजह से हो गई.
राज्य में आज 31, 311 लोगों की कोरोना जांच की गई. 2844 लोग ऐसे मिले जिनमें कोरोना का संक्रमण था. सबसे ज्यादा 1049 संक्रमित रांची में मिले. वहीं पूर्वी सिंघभूम में 434, हजारीबाग में 209, धनबाद में 117, रामगढ़ में 91 ऐसे प्रमुख जिले रहें जहां सबसे ज्यादा केस मिले. प्रदेश में आज जहां 2844 नए कोरोना संक्रमित मिले वहीं 1003 संक्रमित ठीक भी हुए. राज्य में अभी तक 01 लाख 26 हजार 178 लोगों ने कोरोना को मात दी है. 17 हजार 155 एक्टिव केस हैं.
मंगलवार को कहां मिले कितने मरीज
बोकारो (84), चतरा (84), देवघर (45), धनबाद (117), दुमका (68), पूर्वी सिंहभूम (434), गढ़वा (31), गिरिडीह (39), गोड्डा (54), गुमला (53), हजारीबाग (209), जामताड़ा (25), खूंटी (41), कोडरमा (90), लातेहार (56), लोहरदगा (42), पाकुड़ (21), पलामू (51), रामगढ़ (91), रांची (1049), साहेबगंज (49), सरायकेला (18), सिमडेगा (42) और पश्चिमी सिंहभूम में 51 नए मरीज मिले हैं.
संक्रमण की रफ्तार तेज
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हो गई है. राष्ट्रीय औसत 0.82 फीसदी की तुलना में राज्य में संक्रमण का 7डेज ग्रोथ 01.29 फीसदी से भी बढ़कर 1.43 फीसदी हो गया है. इसी तरह 7डेज डबलिंग भी घटकर 54.12 दिन से घटकर 48.80 दिन का रह गया है. वही इसका राष्ट्रीय औसत 84.84 दिन है. रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत से नीचे चले जाना चिंता बढ़ाने वाला है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 88.3 फीसदी से घटकर 87.62 फीसदी रह गया है जबकि राष्ट्रीय औसत उससे ज्यादा 89.50 फीसदी है. आंकड़े बताते हैं कि राज्य में कोरोना कैसे भयावह रूप लेता जा रहा है.