रांची : झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,776 मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी रांची में 888 और जमशेदपुर में 621 लोग कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा सिमडेगा में संक्रमण के 223 और देवघर में 129 मामले दर्ज किए गए.
बीते 24 घंटे में हुए 2,776 लोग कोरोना मुक्त
राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 31,747 मामले सामने आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में 2,776 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. इस दौरान राज्य में कुल 51,797 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. राज्य में अब तक कुल 5,203 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं.
मरीजों को अस्पताल में नहीं होना पड़ रहा है भर्ती
आपको बता दें कि बीते दस जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक के एक सप्ताह में कोरोना की बढ़ने की रफ्तार में 5.96 दर रही है. लेकिन राहत की बात यह है कि राज्य में जितने लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है उतने लोगों को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ रहा है. अधिकांश लोग घर पर ही ठीक हो जा रहें हैं. दरसल राज्य में जितनी तेजी से लोग कोरोना संक्रमित हो रहे थे अब उससे अधिक तेजी से स्वस्थ होने लगे हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है नई गाइडलाइन
दरअसल, कुछ दिनों पहले राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने नयी गाइडलाइन्स जारी की है. जिसमें होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए अब घर में ही रहना अनिवार्य कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव आने वाले लोगों के घरों के बाहर बैरिकेडिंग शुरू कराई है. इसके साथ ही सभी जिलों में अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए जा रहे हैं.