रांची : झारखंड में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के साथ ही कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी सामने आ रही है. राज्य में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना की तीसरी लहर में सर्वाधिक मौत के मामले सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 12 मौत हुई है. वहीं, 2617 कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं. जिसमें प्रदेश की राजधानी रांची में संक्रमितों का आंकड़ा सर्वाधिक रहा है. वहीं, 3769 संक्रमितों ने कोरोना वायरस को मात दी है और स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 2,617 नए मामले सामने आए, जिनमें से 809 अकेले रांची में और 525 जमशेदपुर में सामने आए. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बोकारो एवं धनबाद में 135-135 मामले सामने आए.
मंत्रालय ने बताया कि कि राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 3,769 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं. राज्य में बुधवार को संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5,225 हो गई है.