रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 239 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4815 पहुंच गया है. छह संक्रमितों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. अबतक 2513 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 2263 एक्टिव केस हैं.
मां व तीन पुत्रों की पूर्व में मौत
पिछले माह 88 वर्षीया महिला दिल्ली से रानीबाजार पहुंची थी. वह एक शादी समारोह में शामिल हुई थी. तबीयत बिगड़ने पर उसे चास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मौत के बाद वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद महिला के तीन बेटों की मौत कोरोना से हो गई. आज चौथे बेटे ने भी दम तोड़ दिया. उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.
पांचवें सदस्य की मौत
कतरास रानीबाजार में कोरोना पीड़ित परिवार में एक और सदस्य की मौत हो गई है. हालांकि इनके कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. इसी के साथ इस परिवार में मृतकों की संख्या पांच हो गई है. 16 जुलाई को परिवार के 60 वर्षीय सदस्य की मौत जमशेदपुर में इलाज के दौरान हो गई. वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे.
6866 सैंपल की हुई जांच
16 जुलाई को 7435 सैंपल लिए गए थे. जिसमें 6866 सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ ही राज्य में दो लाख 16 हजार 276 सैंपल लिए गए हैं और दो लाख तीन हजार 279 सैंपल की जांच हो गई है. इस समय बैकलॉग में 12997 सैंपल बचे हुए हैं.
28 मरीज स्वस्थ
पिछले 24 घंटे में 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें चतरा से एक, देवघर से दो, पूर्वी सिंहभूम से 18, हजारीबाग से एक, रामगढ़, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम से दो-दो मरीज स्वस्थ हुए हैं.
कई अधिकारी कोरोना संक्रमित
सीसीएल दरभंगा हाउस के दो अधिकारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस कारण मुख्यालय को सैनिटाइज करने के लिए बंद किया गया है. पंचायती राज विभाग में भी एक कर्मी कोरोना संक्रमित मिला है. विभाग को बंद कर दिया गया है. वहीं बाघमारा में बीसीसीएल के जीएम उनकी पत्नी व बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कई पुलिसकर्मी संक्रमित
रांची में थाना से लेकर पुलिस मुख्यालय तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. रांची जिले में तीन थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें लालपुर, सदर व गोंदा के थाना प्रभारी तथा खेलगांव थाना का एक पुलिसकर्मी सहित चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पुलिस मुख्यालय में आइजी का एक रीडर भी संक्रमित मिला है. गौरतलब है कि अब तक रांची में कुल 39 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विभिन्न अस्पतालों में इनका इलाज चल रहा हैं.