रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 69 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2342 हो गई है. राज्यभर में अबतक 1724 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वे घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में 606 एक्टिव केस हैं. 12 संक्रमितों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. झारखंड का रिकवरी रेट 75.84 फीसदी है, जबकि देश का रिकवरी रेट 58.56 फीसदी है.
राज्य का रिकवरी रेट 75.84 फीसदी
झारखंड में दो हफ्ते में 648 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 1039 मरीज स्वस्थ हुए. रिकवरी रेट 28.15 फीसदी बढ़ा. देश के रिकवरी रेट के मुकाबले 17.34 फीसदी ज्यादा है झारखंड में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर. जून के पहले दो हफ्ते में राज्य का रिकवरी रेट 47.69 था, अब रिकवरी रेट 75.84 फीसदी हो गया है.
सात जिले से 69 मरीज स्वस्थ
झारखंड के सात जिलों से 69 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सिमडेगा 31, गिरिडीह 15, पूर्वी सिंहभूम नौ, गोड्डा सात, रामगढ़ पांच, रांची एवं चतरा से एक-एक संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. स्वस्थ होने के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
झारखंड में 1724 संक्रमित स्वस्थ
झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे ही तेजी से लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं. अब तक राज्यभर में 1793 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 69 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.