रांची : सोमवार को राज्य भर में 15,440 सैंपल की जांच में कुल 152 संक्रमित मिले हैं. जिनमें रांची के ही 71 संक्रमित शामिल हैं. दूसरी ओर एक मरीज की मौत हो गई है. कोरोना से झारखंड में अब तक 1,020 संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं राज्य में अब तक 1,14,420 संक्रमित मिले हैं तथा 1,11,818 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 1,582 है.

कहां कितने संक्रमित मिले
बोकारो 10,चतरा एक, देवघर पांच, धनबाद तीन, दुमका एक, पूर्वी सिंहभूम 30, गढ़वा एक, गिरिडीह दो, गुमला चार, हजारीबाग तीन, जामताड़ा एक, लातेहार व लोहरदगा एक-एक, पलामू पांच, रामगढ़ चार, रांची 71, सरायकेला तीन, सिमडेगा एक तथा प. सिंहभूम से पांच संक्रमित मिले हैं.
कहां से कितने की रिपोर्ट निगेटिव
सोमवार को 154 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनमें बोकारो 10, देवघर तीन, पूर्वी सिंहभूम 30, गढ़वा एक, गोड्डा व गुमला चार-चार, हजारीबाग पांच, खूंटी 10, कोडरमा दो, लातेहार एक,लोहरदगा चार, पलामू आठ, रामगढ़ चार, रांची 55, साहेबगंज पांच, सरायकेला व पश्चिमी सिंहभूम तीन-तीन तथा सिमडेगा के एक संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

रांची में 71 संक्रमित मिले 55 की रिपोर्ट निगेटिव
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना संक्रमितों के लिए प्लाज्मा का नया मांग पत्र जारी कर दिया है. सभी मेडिकल कॉलेज, सिविल सर्जन व ब्लड बैंकों के लिए मांग पत्र जारी किया गया है. अब नये मांग पत्र के हिसाब से कंवलसेंट प्लाज्मा की मांग करनी होगी. नए प्रारूप में कंवलसेंट प्लाज्मा का कॉलम बनाया गया है.