रांची : झारखंड में भी कोरोना का कहर जारी है. राज्य में 24 घंटे में 1,312 नए मरीज मिलने की खबर आई है. जबकि सात मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं राजधानी रांची 562 नए पोजिटिव मामले आए हैं. इसके साथ ही झारखंड में कुल 1,30,908 पॉजिटिव केस हो गई है. जबकि 7,872 मामले सक्रिय है, 1,21,885 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं अबतक राज्य में 1,151 लोगों की मौत हो चुकी है.
झारखंड से भुवनेश्वर भेजी जाएगी आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट
राज्य में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस कितना घातक और पूर्व के वायरस से कितना शक्तिशाली है? कहीं यह कोरोना की दूसरी लहर तो नहीं है? इससे संबंधित सवालों का जवाब ढूढ़ने में सरकार जुट गई है. कोरोना वायरस की ताकत का अंदाजा लगाने के लिए अब राज्य से आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट इंस्टीच्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (आइएलएस), भुवनेश्वर भेजी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के सचिव केके सोन ने इससे संबंधित निर्देश सभी जिलों के उपायुक्तों को दिया है.
उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि जिले के सभी निजी आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला में जमा पॉजिटिव आरटी-पीसीआर के नमूने को भी आइएलएस, भुवनेश्वर में भेजना है, ताकि उसकी पूरी जिनोमिक सिक्वेंसिंग की जा सके. यह कोविड-19 के दूसरी लहर के प्रसार को रोकने, बचाव व नए किस्म के वायरस को ससमय पहचानने के दृष्टिकोण से अनिवार्य है. स्वास्थ्य सचिव ने जारी निर्देश में यह जानकारी दी है कि राज्य के सरकारी आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला से अभी तक जनवरी से कुल 52 पॉजिटिव आरटी-पीसीआर नमूने (जिनका सीटी वैल्यू 25 से कम था) आइएलएस भुवनेश्वर में भेजे गए हैं. निजी आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला को भी अपने नमूने भुवनेश्वर भेजना सुनिश्चित करना होगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट