रांची : झारखंड में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या अब 592 हो गई है. वहीं बुधवार को 128 नए मरीज भी मिले. ताजा मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1551 पर पहुंच गई है. पिछले तीन दिनों से सिमडेगा में ही सर्वाधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. हालांकि ये सभी क्वारंटाइन किए गए प्रवासी हैं, इस कारण यहां एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं बना है. बुधवार को भी यहां 31 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा बुधवार को जमशेदपुर 20, गिरिडीह 19, कोडरमा तथा पाकुड़ 12-12, पलामू तथा हजारीबाग में सात-सात कोरोना मरीज मिले हैं.
बुधवार को मिले नए मामलों में चतरा तथा लोहरदगा पांच-पांच, खूंटी, बोकारो, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां में दो-दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें अधिसंख्य प्रवासी मजदूर हैं, जो पॉजिटिव मिलने के बाद क्वारंटाइन सेंटरों से कोविड अस्पताल भेज दिए गए हैं. सिमडेगा में 174 सक्रिय मरीज हो गए हैैं, जबकि संक्रमण में दूसरे स्थान पर पहुंचे पूर्वी सिंहभूम जिले में 164 मरीज हैं. उधर, राज्य में 128 नए मरीज मिलने तथा 33 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 951 हो गई है. वहीं कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,551 हो गई है.
झारखंड में बुधवार को मिले 128 कोरोना पॉजिटिव
सिमडेगा : 31
जमशेदपुर : 20
गिरिडीह : 19
कोडरमा : 12
पाकुड़ : 12
पलामू : 07
हजारीबाग : 07
चतरा : 05
लोहरदगा : 05
खूंटी : 02
बोकारो : 02
रामगढ़ : 02
पश्चिमी सिंहभूम : 02
सरायकेला-खरसावां : 02
बता दें कि प्रवासियों की आमद बढऩे के बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ी है. ऐसा संक्रमण के प्रभाव वाले राज्यों और शहरों से प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने तथा हाल के दिनों में जांच की गति बढऩे के कारण हुआ है. अब प्रतिदिन तीन हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है. जांच की गति बढ़ाने के लिए राज्य के सभी जिलों में ट्रूनेट मशीनें भी लगाई गई हैं. अब राज्य सरकार सभी प्रखंडों में ऐसी मशीनें लगाने पर विचार कर रही है.