रांची : रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती संक्रमित महिला की मौत हो गई. टीबी की मरीज महिला कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटी थी. यह झारखंड में कोरोना से 10वीं मौत है. सांस लेने में दिक्कत होने के बाद मालसिरिंग पिठोरिया की रहनेवाली महिला को तीन दिन पहले बेहोशी की हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया था. जांच कराने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला के पति को भी कोरोना संदिग्ध के रूप में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. इधर, बुधवार को राज्य में 57 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक 1895 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 1151 स्वस्थ हो चुके हैं.
बैकलॉग में है 773 सैंपल
झारखंड में बुधवार को 1661 नए सैंपल लिए गए हैं. कुल 2182 सैंपल की जांच की गई जिसमें 56 पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अबतक 113777 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें 113004 सैंपल की जांच हो चुकी है. बैकलॉग में 773 सैंपल हैं.
बुधवार को मिल 57 नए कोरोना संक्रमित
इधर, बुधवार को राज्य में 57 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक 1895 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 1151 स्वस्थ हो चुके हैं. बुधवार को कोडरमा से 24, हजारीबाग से 19, पूर्वी सिंहभूम से छह और लोहरदगा से तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रामगढ़ व रांची से दो-दो और गुमला से एक संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. रांची से मिले दो (महिला व पुरुष) संक्रमित हुसैन नगर चलकुशा के रहनेवाले हैं. दोनों एक ही परिवार के हैं.
संक्रमित महिला की मौत
रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती संक्रमित महिला की मौत हो गई. टीबी की मरीज महिला कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटी थी. यह झारखंड में कोरोना से 10वीं मौत है. सांस लेने में दिक्कत होने के बाद मालसिरिंग पिठोरिया की रहनेवाली महिला को तीन दिन पहले बेहोशी की हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया था. जांच कराने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला के पति को भी कोरोना संदिग्ध के रूप में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.