रांची : कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई है. इनमें रांची व जमशेदपुर से दो-दो तथा पश्चिमी सिंहभूम से एक मरीज शामिल हैं. वहीं, मंगलवार को 397 नए पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 1,02,887 पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें 96,975 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. 891 की मौत हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 5,021 हैं.
नए पॉजिटिव मिले
रांची 108, बोकारो 27, चतरा तीन, देवघर 19, धनबाद 39, दुमका दो, जमशेदपुर 76, गढ़वा आठ, गिरिडीह चार, गोड्डा 11, गुमला 12, हजारीबाग नौ, जामताड़ा छह, खूंटी 13, कोडरमा नौ, लातेहार एक, लोहरदगा छह, पलामू 12, रामगढ़ आठ, साहिबगंज चार, सरायकेला छह, सिमडेगा व प. सिंहभूम से सात-सात पॉजिटिव मिले हैं.

490 की रिपोर्ट निगेटिव
मंगलवार को 490 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनमें बोकारो 75, चतरा छह, देवघर 22, धनबाद 82, दुमका एक, जमशेदपुर 35, गढ़वा 10, गिरिडीह 23, गोड्डा चार, गुमला छह, हजारीबाग पांच, जामताड़ा एक, खूंटी नौ, लातेहार एक, लोहरदगा व रामगढ़ 10-10, रांची 156, सरायकेला 14, सिमडेगा नौ व प. सिंहभूम से 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.
25,813 सैंपल की हुई जांच
राज्य में मंगलवार को 22,679 सैंपल लिए गए, जिनमें 25813 सैंपल की जांच हुई. राज्य में 1.53 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. राज्यभर में अबतक 3473698 सैंपल लिए गए हैं और 3461834 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 11864 सैंपल हैं.