रांची : देश आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मना रहा है. झारखंड प्रदेश भाजपा भी प्रदेश कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, झारखंड में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत विधायक एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय को याद किया.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय इस देश के महेशी थे. जो राजनीतिक की तस्वीर राष्ट्रवाद के रूप में बिखरने का काम किया था. जनसंघ के संस्थापक से उनकी प्रेरणा से वैचारिक चीजों से मानववाद अंत्योदय और संस्कृति की राष्ट्रवाद का एक कल्पना दिखाया था. उनके विचारों को साकार करने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार पूरे देश में लगी हुई है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां-वहां अंत्योदय के सपनों को साकार करने का काम कर रही है. आज प्रदेश के सभी बूथों में इस प्रकार के कार्यक्रम हो रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से पंडित दीनदयाल और बीजेपी के सरकार के बारे में रचनात्मक कार्यक्रम का श्रृंखला खड़ा किया है. जो इनके जीवन को समर्पित है कर रहे हैं और इनके बताए गए रास्ते पर चलने का काम कर रहे हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट