रांची : झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भारत में वैक्सीनेशन कार्य का जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इच्छा व संकल्पशक्ति के कारण भारत में 158 करोड़ वैक्सीनेशन का कार्य हो पाया. वैक्सीन को लेकर कांग्रेस शाषित प्रदेशों ने हमेशा प्रश्नचिन्ह खड़ा करने का कार्य किया. वैक्सीन को भगवा वैक्सीन का संज्ञान देने का कार्य कांग्रेस के नेताओं ने किया.
दीपक प्रकाश ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत द्वारा निर्मित वैक्सीन की तारीफ कर रही है. वहीं उन्होंने झारखंड के संदर्भ में हेमंत सरकार द्वारा कोविड व्यवस्था व वैक्सीनेशन कार्य की आलोचना की. वहीं भाजपा विधायक अमित मंडल ने वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग को लेकर हेमंत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार के पास न कोई विजन है न कोई प्लान है. जब से हेमंत सरकार सत्ता में आई है, खजाना खाली होने का राग अलाप रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट