झारखंड भाजपा ने 6 जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम का एलान कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश के अंतिम मुहर के बाद 6 जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम का एलान कर दिया गया है। जिन लोगों को जिम्मेवारी दी गई है उनमें हजारीबाग से अशोक यादव, रामगढ से प्रवीण मेहता, धनबाद से चंद्रशेखर सिंह, धनबाद(ग्रामीण) से ज्ञान रंजन, पूर्वी सिंहभूम से सौरभ चक्रवर्ती के अलावा साहेबगंज से रामदरश यादव के नाम शामिल हैं।