RANCHI: बेरोजगारी और नियोजन नीति के मुद्दे पर हेमंत सरकार के विरोध में बेरोजगार युवाओं 19 अप्रैल को झारखंड बंद का ऐलान किया है। जिसको देखते हुए सोमवार को झारखंड अधिविद्य परिषद् (जैक) ने 19 अप्रैल को होने वाली इंटर की दोनों पाली की परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के तहत 19 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 20 अप्रैल को 20 अप्रैल को दो पालियों में होगी।
पाली में प्रथम पाली सुबह 10.45 से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 3.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। Jac की ओर से सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को कहा गया है कि इस संबंध में 18 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के दौरान छात्रों को सूचित करें। ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
18 अप्रैल को शाम 5 बजे राज्यभर के सभी प्रखंड और जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। वहीं, 19 अप्रैल को झारखंड बंद किया जाएगा। बंद के दौरान आकस्मिक मेडिकल सेवा को अलग रखा गया है।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट