RANCHI : खबर झारखंड से आ रही है। जहां नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड बंद का आह्वान किया गया है । वहीं झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से सुबह 6:00 बजे से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतरे है। बता दें राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में बंद कराया गया। साथ ही साथ मोरहाबादी में बंद समर्थकों ने सब्जी मंडी और आसपास लगने वाले दुकानों को बंद कराया।
वहीं पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी दीपक कुमार मोरहाबादी पहुंचे और बंद करा रहे स्टूडेंट्स को खदेड़ा । इस बीच कोतवाली डीएसपी अलबर्ट एक्का चौक पर पुलिस के जवानों को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दिशा – निर्देश दिए है। बताया जा रहा है कि सुबह पुलिस की ओर से खदेड़े जाने के बाद झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो ने छात्रों के बीच अपील की वीडियो जारी कर बंद कराने के लिए सामने आने का अनुरोध किया।
इसके बाद सभी मोरहाबादी स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के पास जुटे और वहां से सैकड़ों की संख्या में बंद कराने निकले । इस बीच पुलिस प्रशासन ने बताया कि बंद का आह्वान किया गया है । हमारी पूरी तैयारी भी है । दबाव देकर बंद कराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । राजधानी रांची और इसके सटे इलाकों में बंद समर्थकों को समझाने की कोशिश की गयी , बात नहीं मानने की स्थिति में लगभग 30 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है ।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट