JHARKHAND : नई नियोजन नीति 60/40 के विरोध में छात्र संगठनों का आज झारखंड बंद का राजधानी रांची में मिला जुला असर देखने को मिला। बता दें सुबह 10 बजे सामान्य दिनों कि तरह ही राजधानी में चहल पहल रहा है। वहीं अलगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक, सुजाता चौक, डोरंडा,काँटाटोली, लालपुर, अल्बर्ट एक्का चौक सहित सभी प्रमुख जगहों पर जनजीवन सामान्य दिखा।
साथ ही निजी वाहन बाइक और चार पहिया हो या ऑटो, ई रिक्शा सभी सड़कों पर दौड़ते दिखे। सामान्य दिनों कि तरह सुबह कई जगहों पर दुकाने खुली, फुटपाथ की दुकाने रोजाना की तरह लगी। हालांकि मोरहाबादी में बंद समर्थक छात्र दुकाने बंद कराते नजर आये, लेकिन पुलिस ने खदेड दिया, लेकिन अन्य जगहों पर बंद समर्थक कहीं नहीं दिखे, बंद को लेकर पूरे शहर में पुलिस अलर्ट दिखी।
बता दें बंद का असर रेलवे परिचालन पर नहीं दिखा, सामान्य दिनों की तरह रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुली और पहुंची भी, रेल यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं था। लेकिन रांची के खादगड़ा और ओवरब्रिज बस स्टैंड पर बंद का पूरा असर दिखा, लंबी दुरी की कोई भी बस नहीं चली। जिससे बस से आने जाने वाले यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुल मिला कर राजधानी में छात्र संगठनों के बंद का असर है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट