रांची : उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम में भाजपा को मिली सफलता से झारखंड के भाजपा खेमे में भी खुशी की लहर है. आज प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर, आतिशबाजी कर और नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी डमरू बजाते नजर आए. उन्होंने कहा कि यह भाजपा के विकास और राष्ट्रवाद की जीत है.
वहीं, स्थानीय सांसद संजय सेठ भी कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते दिखे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतिम व्यक्ति तक विकास की रौशनी पहुंचाने की मुहिम अपना जादू दिखा रहा है. वहीं रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ भी जीत के जश्न में शामिल हुए. विधानसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत देश की राजनैतिक व्यवस्था में सांस्कृतिक बदलाव की निशानी है. देश राष्ट्रवादी विचारधारा की तरफ बढ़ चुका है. हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक हैं. यह जीत इस एकता की निशानी है. हर भाजपा कार्यकर्ता का अभिनंदन.
गौरी रानी की रिपोर्ट