रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दसवीं का रिजल्ट घोषित किया. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी. मैट्रिक परीक्षा परिणाम में रॉची अव्वल रहा. दो लाख 70 हजार 931 छात्र प्रथम श्रेणी मे पास हुए. द्वितीय श्रेणी में एक लाख 33 हजार 924 छात्र उर्तीण हुए. वहीं तृतीय श्रेणी में 11 हजार 069 छात्र पास हुए. राज्य में कुल परीक्षार्थियों की संख्या चार लाख 33 हजार 571 थी.
गौरी रानी की रिपोर्ट