रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक इंटर व मैट्रिक की परीक्षा चार मई से 21 मई के बीच होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में दसवीं की परीक्षा जबकि दूसरी शिफ्ट में 12वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
कोविड-19 नियमों का रखा जाएगा ध्यान
अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. बता दें कि इससे पहले परीक्षा नौ मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित की जाने वाली थी. लेकिन राज्य के शिक्षा विभाग और छात्रों ने परीक्षा के शेड्यूल को रिवाइज करने की मांग की. इसके बाद परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है.
कोविड-19 के चलते घटाया गया है सिलेबस
बता दें कि कोविड-19 के कारण सिलेबस में भी करीब 40 फीसदी की कटौती की गई है क्योंकि कोरोना के कारण ऑफलाइन क्लासेज नहीं चल पाई थीं. हिंदुस्तान के मुताबिक जैक चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि सिलेबस को 31 मार्च तक पूरा करने की सूचना दी गई थी. इसके बाद छात्रों को तैयारी करने के लिए भी कुछ समय चाहिए. इसीलिए परीक्षा के शेड्यूल को रिवाइज़ किया गया है.