मधुबनी : झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामप्रित मंडल ने जयनगर नगर पंचायत के पुराने परिसर में आज जन चौपाल लगा लोगों से समस्या और विकास संबंधित योजनाओं की जानकारी ली. कई लोगों ने इस जन संवाद में पहुंचकर अपनी समस्या को रखी और तत्काल संबंधित विभाग को दूरभाष के माध्यम से बातचीत कर पहल भी किया गया. सबसे अधिक शिकायत अंचल कार्यालय और भूमि अधिग्रहण के मुआवज़ा से संबंधित था.

उन्होंने अपने वक्तव्य में इस क्षेत्र के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बिस्तार से बताया. उन्होंने ये भी बताया कि जयनगर प्रखंड में कुल 80 रोड उनके द्वारा स्वीकृत करवाया गया है जिसपर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा. कोविड-19 के कारण पिछले आठ महीना में वे क्षेत्र में नहीं आने और खुद भी संक्रमित होने के कारण पांच महीना इलाजरत होने की बात कही.

उन्होंने यहां के लोगों से माफ़ी भी मांगी. जन चौपाल में जयनगर में नाला, रेलवे के द्वारा छोड़े जा रहे पानी के कारण 500 एकड़ क्षेत्र में जलजमाव के कारण किसानों की समस्या, रेल ओवरब्रिज और नेपाली रेल के परिचालन सहित कई समस्याओ पर चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जदयू के प्रदेश सचिव शम्भु गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष साह, शिवशंकर ठाकुर, बीजेपी के नगर अध्यक्ष राजकुमार साह और प्रखंड अध्यक्ष किशुन सहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट